Homeप्रदेशगोवडडा पंचायत के लरूई गांव में सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन

गोवडडा पंचायत के लरूई गांव में सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन


हवेली खड़गपुर

सेवा शक्ति केंद्र की ओर से रविवार को गोवडडा पंचायत के लरूई गांव में सामाजिक सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ वार्ड सदस्य सीएम दीदी, बीएलओ और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर 120 से अधिक ग्रामीणों ने भाग लेकर अपने विभिन्न आवश्यक दस्तावेज बनवाए। शिविर में 69 जाति प्रमाण पत्र, 69 निवास प्रमाण पत्र, 69 आय प्रमाण पत्र, 11 बैंक खाता (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया), 41 आयुष्मान कार्ड, 6 ई-श्रम कार्ड, 5 नए ई-श्रम कार्ड, 2 किसान पंजीकरण और 2 नए राशन कार्ड में नाम जोड़े गए।



शिविर में सभी दस्तावेज निःशुल्क बनाए गए। इस कार्य में सेवा शक्ति केंद्र की कार्यकर्ता रंजु प्रकाश, सोनी बहन, खुशबु बहन, रिमझिम बहन, आगेवान रानी बहन सहित पंचायत की अन्य बहनें और भाई सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर से आमजन को घर के पास ही सरकारी सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
few clouds
27.5 ° C
27.5 °
27.5 °
65 %
2.6kmh
22 %
Mon
26 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!