हवेली खड़गपुर,
मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स, शाखा हवेली खड़गपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को कुलकुला स्थित कार्यकारिणी सदस्य के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष अंजनी ठाकुर ने की, जबकि संचालन कानूनी सलाहकार डॉ. सुरेश कुमार ने किया। बैठक में शहर और आसपास के व्यवसायियों की सक्रिय भागीदारी रही।
बैठक की शुरुआत खड़गपुर बाजार के सभी व्यवसायियों की सूची तैयार हो जाने की जानकारी से हुई। सदस्यों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि इससे भविष्य की योजनाएँ और भी व्यवस्थित ढंग से संचालित हो सकेंगी।
सफाई व्यवस्था को लेकर भी बैठक में गंभीर चर्चा हुई। नगर परिषद के सफाईकर्मियों की हड़ताल का मुद्दा सामने आया। कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि स्थिति जल्द सामान्य होगी। बाद में सदस्यों को यह सूचना दी गई कि हड़ताल समाप्त हो चुकी है, जिससे सभी ने संतोष जताया।
कोषाध्यक्ष रौनक सिंघानिया ने संगठन की आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। उनके द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
दुर्गा पूजा के अवसर पर शिविर
बैठक में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। तय हुआ कि आयोजन के दौरान स्वास्थ्य एवं पेयजल शिविर लगाया जाएगा, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं भारतीय ग्रामीण चिकित्सा संघ का सहयोग मिलेगा। शिविर में आमजन को प्राथमिक उपचार एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
शिविर के उद्घाटन का समय भी तय किया गया। विजयादशमी के दिन दोपहर 2 से 4 बजे तक शिविर का औपचारिक उद्घाटन होगा। इसके बाद शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक अलग-अलग पालियों में चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य स्वयंसेवी रूप से सेवा देंगे।
इस अवसर पर अध्यक्ष अंजनी ठाकुर, सचिव नीरज कुमार सहित कई सदस्यों ने शिविर के लिए उदारतापूर्वक सहयोग राशि दी। सभी ने एक स्वर में कहा कि यह पहल समाज सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
बैठक का समापन
बैठक के अंत में सचिव नीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान “जन गण मन” के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बैठक में रेखा सिंह चौहान, कुमार सौरभ, कैलाश उर्फ काशी केसरी, उत्तम केसरी, संजय केसरी, दीपक कुमार गुप्ता, आनंद शंकर, रौनक सिंघानिया, जनार्दन शाह, पंकज यादव सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।