Homeप्रदेशहवेली खड़गपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर प्रशासन और अखाड़ा समितियों...

हवेली खड़गपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर प्रशासन और अखाड़ा समितियों की बैठक, गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने पर जोर

Report Piyush Kumar Priyadarshi


हवेली खड़गपुर अनुमंडल सभागार में शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर प्रशासन, पूजा समिति, अखाड़ा समिति एवं केंद्रीय विसर्जन समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी अनिल कुमार ने किया।

बैठक में सर्वसम्मति से अखाड़ा समितियों ने प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने पर सहमति जताई।
एसडीओ राजीव रोशन ने कहा कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अखाड़ा का पारंपरिक व्यायाम-शाला प्रदर्शन एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, लेकिन यह सुरक्षित और अनुशासित तरीके से होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि—

एक अखाड़ा से दूसरे अखाड़ा की दूरी 100 मीटर रखी जाएगी।

जोखिम भरे प्रदर्शन से परहेज करना होगा।

श्रद्धालुओं के आवाजाही मार्ग को सुचारू रखना आवश्यक है।



एसडीपीओ अनिल कुमार ने स्पष्ट किया कि अखाड़ा का प्रदर्शन केवल प्राचीन काली मंदिर से कंट्रोल रूम तक ही सीमित रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा और आयोजकों को समय सीमा का सख्ती से पालन करना होगा।

एसडीओ ने यह भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटकों के आयोजन हेतु अलग से आवेदन व बांड भरना अनिवार्य होगा। वहीं प्रतिमा आयोजकों को पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर तैनात करने होंगे। सभी आयोजकों और अखाड़ा समितियों को सरकार द्वारा जारी चेकलिस्ट भरकर जमा करना अनिवार्य बताया गया।

बैठक के दौरान अखाड़ा समिति का पुनर्गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से सिद्धार्थ कुमार सोनू अध्यक्ष, मदन मंडल सचिव, ज्योतिष पासवान उपाध्यक्ष एवं राहुल कुमार आमंत्रित सदस्य चुने गए।

इस मौके पर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शशि कुमार शशि, थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा, केंद्रीय विसर्जन समिति सदस्य योगेश्वर गोस्वामी, संजीव कुमार, मनोज कुमार, रघु, प्रशांत कुमार, रजनीश झा, विक्की कुमार, संजय ठाकुर सहित अखाड़ा के सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
overcast clouds
23.9 ° C
23.9 °
23.9 °
71 %
2.1kmh
90 %
Mon
23 °
Tue
30 °
Wed
29 °
Thu
29 °
Fri
30 °

Most Popular

error: Content is protected !!