हवेली खड़गपुर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वर्चुअल माध्यम से हवेली खड़गपुर प्रखंड में 6 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन और 3 पंचायतों में कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सरकार भवनों के निर्माण से ग्रामीण स्तर पर विकास कार्यों को गति मिलेगी, वहीं कन्या विवाह मंडप योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में शादियों के आयोजन के लिए एक सुलभ और सामुदायिक स्थल उपलब्ध होगा। यह योजना सामाजिक सरोकार से जुड़ी है और गरीब परिवारों को काफी सहूलियत देगी।
प्रखंड क्षेत्र के गोबड्डा, बैजलपुर, दरियापुर-2, रमनकाबाद पश्चिमी, बरूई और दरियापुर-1 पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन हुआ। वहीं बैजलपुर, दरियापुर-2 और मुरादे पंचायत में कन्या विवाह मंडप का शिलान्यास किया गया।

उद्घाटन कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन, प्रखंड विकास पदाधिकारी (वीडियो) प्रियंका कुमारी, सीईओ हरेंद्र कुमार, बीपीआरओ मनोज कुमार, अंचल पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
मुखिया प्रतिनिधि नरेश बिंद एवं भारी संख्या में ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।